IIT kanpur: कल्याणपुर थानाक्षेत्र स्थित आईआईटी कानपुर में एमटेक कर रहे छात्र ने बुधवार देर रात पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आईआईटी के छात्रों ने फंदे से लटक रहे विकास को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि छात्र कई दिनों से पढ़ाई को लेकर परेशान चल रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल्याणपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मेरठ के लक्ष्मी विहार करखेड़ा के रहने वाला विकास मीना (31) आईआईटी कानपुर में एमटेक सेकेंड ईयर का छात्र था। बुधवार की रात 10 बजे विकास ने आत्महत्या कर ली। कमरे में उसका शव मिला। साथी छात्रों का कहना है कि विकास अपनी पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
बता दें, हाल ही में जैविक विज्ञान और बायोइंजीनियरिंग विभाग में शोध स्टाफ सदस्य डॉ. पल्लवी ने भी आत्महत्या कर ली थी।