Uttarakhand: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद उधमसिंह नगर जिले में सभी सरकारी व निजी स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है। कक्षा एक से 12वीं तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

जिलाधिकारी उधमसिंह नगर उदयराज सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा ​गया है कि शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा ​17 जनवरी को सुबह 9 बजे जारी चेतावनी के अनुसार ​उधमसिंह नगर के अंतर्गत सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है। छात्र—छात्राओं की सुरक्षा के चलते ​उधमसिंह नगर में 18 जनवरी से 20 जनवरी तीन दिन तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, शासकीय व अर्द्ध शासकीय समेत सभी निजी स्कूलों में तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

शिक्षणेत्तर कार्यों के चलते सभी शैक्षणिक व मिनिस्ट्रीयल कर्मियों को विद्यालयों में बने रहने के निर्देश दिए गए है।

error: Content is protected !!