Surkanda Devi: उत्तराखंड में सिद्धपीठ सुरकंडा देवी रोपवे का संचालन अगले दो दिन 23 और 24 जनवरी को बंद रहेगा। इस दौरान रोपवे का मरम्मत कार्य किया जाएगा। रोपवे बंद रहने के दौरान सुरकंडा मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने वाले वाले श्रद्धालुओं को कद्दूखाल से मंदिर तक डेढ़ किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर पहुंचना होगा।

सुरकंडा देवी रोपवे के समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दो दिन रोपवे का मरम्मत कार्य के साथ-साथ तकनीकी निरीक्षण होना है। 25 जनवरी को सुंबह आठ बजे से पूर्व की भंति रोपवे की सेवा विधिवत संचालित की जाएगी।वहीं आपको बता दें, अयोध्या में आज 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!