Uttarakhand: हिमनगरी मुनस्यारी के निकटवर्ती चौना ग्राम पंचायत में अब कोई बाहरी व्यक्ति जमीन क्रय नहीं कर सकेगा और नहीं गांव को कोई व्यक्ति बाहरी लोगों को जमीन बेच सकेगा। यह प्रस्ताव गुरुवार को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में पारित किया गया। वहीं खुली बैठक में विभागीय अधिकारियों के भाग नहीं लेने पर गहरा रोष जताया गया और इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्यवाही की मांग का भी प्रस्ताव पारित हुआ।

दरअसल, ग्राम प्रधान गणेश जेठा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेखीय विभागों में मात्र दो विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। अन्य विभागों के अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने पर सदस्यों ने गहरी नाराजगी जताई और इसे पंचायती व्यवस्था की अवमानना बताई। सदस्यों का कहना था कि विभागीय अधिकारी खुली बैठकों को गंभीरता से नहीं लेते हैं और उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत भी अनसूनी रहती है। इस मौके पर पहला प्रस्ताव ग्राम पंचायत में बाहरी लोगों को जमीन खरीदने और ग्रामीणों के बेचने पर रोक लगाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कहा गया कि, खुली बैठक में भाग नहीं लेने वाले विभागों के अधिकारियों की शिकायत अब सीधे जिलाधिकारी और शासन से की जाएगी। इसके लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया।
error: Content is protected !!