Uttarakhand: पहाड़ों में जीवन आसान नहीं है, लेकिन यहां की महिलाएं और बेटियां इन कठिनाइयों से पार पाने की कला जानती हैं। इस राज्य की कई बहादुर और प्रतिभाशाली महिलाओं ने अपना नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं ऐसी ही एक शख्सियत हैं उत्तराखंड के पौड़ी की रहने वाली आरुषि नेगी की। आरुषि ने सफलतापूर्वक पायलट बनकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
लेकिन उसकी सफलता की चाहत यहीं खत्म नहीं होती, अब वह एक अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है। आरुषि जो कि पौडी के भिटाई गांव की रहने वाली है। पायलट बनने के बाद जब वह पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंची तो गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
उन्होंने बताया कि जब वह घर पहुंचीं तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। पौडी के ग्रामीणों और विभिन्न संगठनों ने आरुषि का जोरदार स्वागत किया। उनकी वापसी पर उन्होंने विभिन्न स्थानों पर मिठाइयाँ भी बाँटीं। आरुषि 2019 से कनाडा में रह रही थीं और उन्होंने साइंस और एविएशन में ऑनर्स में डुअल डिग्री कोर्स किया था।