VIP Number: राजधानी देहरादून में वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह शौक इस कदर हावी है कि परिवहन विभाग की वर्तमान सीरीज में एक वीआईपी नंबर को वाहन स्वामी ने सात लाख रुपये से अधिक कीमत चुकाकर खरीदा है।

इसके अलावा 11 हजार से दो लाख रुपये की कीमत चुकाकर वीआईपी नंबर खरीदने वाले वाहनस्वामियों की संख्या भी खासी है। परिवहन विभाग इन नंबरों को बेचकर खूब मालामाल हो रहा है। वर्तमान सीरीज एफएस से ही विभाग को 17 लाख 98 हजार रुपये की कमाई हुई है।

22 फैंसी नंबरों का आवंटन किया जा चुका
आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग पिछले कई सालों से वीआईपी नंबरों को बोली लगाकर आवंटित करता है। इसमें सर्वोच्च मांग वाले वीआईपी नंबर को सर्वोच्च बोलीदाता को प्रदान किया जाता है। प्रत्येक सीरीज में 32 वीआईपी नंबर होते हैं। वर्तमान में विभाग की एफएस सीरीज चल रही है। इसमें 22 फैंसी नंबरों का आवंटन किया जा चुका है।सीरीज में सबसे अधिक कीमत 0001 नंबर की लगी है। इसे जीटीएम बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स ने 7 लाख 22 हजार रुपये में खरीदा है। वहीं, 0009 नंबर को दो लाख 9 हजार रुपये में हेरिटेज इंफ्रास्पेस ने खरीदा है। 9999 नंबर को आशीष नेगी ने एक लाख 60 हजार रुपये में खरीदा। 0007 नंबर के लिए मनीष सिंह ने एक लाख 9 हजार रुपये चुकाए हैं।

धिकांश लोगों ने इन्हीं नंबरों में से अपना पसंदीदा नंबर चुना।”
0003 से लेकर 5555 तक की रही डिमांड
नंबर कीमत (रुपये)
0003 84,000
7000 29,000
9000 10,000-29,000
7777 10,000-29,000
7000 10,000-29,000
5555 10,000-29,000
1111 10,000-29,000
0999 10,000-29,000
0777 10,000-29,000
0100 10,000-29,000
0099 10,000-29,000
0077 10,000-29,000
0055 10,000-29,000
0011 10,000-29,000
0008 10,000-29,000
0006 10,000-29,000
0005 10,000-29,000
0004 10,000-29,000
0002 10,000-29,000

 

ऐसे करें वीआईपी नंबर के लिए आवेदन
वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। सड़क परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://morth.nic.in) पर अपना रजिस्ट्रेशन के बाद आप यहां फीस का भुगतान कर प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। कई कैटेगरी में नंबरों को रखकर उनकी कीमतें तय की गई हैं। फीस जमा करने के बाद आप चुने गए नंबर की नीलामी में हिस्सा लेकर वीआईपी नंबर पा सकते हैं।
error: Content is protected !!