नैनीताल जिले के ओखलकांडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहां एक मैक्स वाहन खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत की सूचना है। हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक नैनीताल शहर से करीब 80 किमी दूर पतलोट सड़क मार्ग पर ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि वाहन खंस्यू से पतलोट जा रहा था। हादसे के दौरान वाहन में 10 लोग सवार थे। जिसमें पांच लोगों की मौत की सूचना है। मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पहुंच गई है। फिलहाल घटनास्थल पर रेस्क्यू जारी है। वाहन में कौन लोग सवार थे, हादसे कैसे हुआ, इसके बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है।