Agneepath scheme: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी चल रही है. NDA राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. इसके साथ ही कई मुद्दों को लेकर चर्चा तेज हो गई है. इसमें सबसे ऊपर है सेना भर्ती से जुड़ी अग्निपथ स्कीम. JDU महासचिव और प्रवक्ता केसी त्यागी ने अग्निवीर पर विचार किए जाने की बात कही थी. अब यही बात चिराग पासवान (Chirag Paswan on Agnipath Scheme) ने भी कही है!
NDA की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने अग्निपथ योजना का रिव्यू किए जाने की बात कही है. एनडीटीवी को चिराग ने बताया कि वो अग्निपथ स्कीम की समीक्षा किए जाने के पक्ष में हैं. इसके साथ ही चिराग ने कहा कि वो देशभर में जाति जनगणना कराने के पक्ष में भी हैं
वहीं चुनाव में जीत पर चिराग ने बताया,
“मैं अपने जीवन के सबसे लंबे समय तक बुरे दौर से गुजरा हूं, लेकिन एक चीज जिसने मुझे आगे बढ़ने में मदद की, वो है अपने राज्य के लोगों के साथ रहना. मुझे खुद पर भरोसा था. मुझे अपने पिता का आशीर्वाद मिला.”
केसी त्यागी ने अग्निवीर पर क्या कहा?
इससे पहले जेडीयू ने अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग की है. पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने इस योजना का जिक्र करते हुए कहा,
“अग्निवीर योजना को लेकर भारी विरोध हुआ था और चुनाव में भी उसका असर देखने को मिला है. इस पर दोबारा विचार करने की जरूरत है.”
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन के मसले पर JDU ने सरकार का समर्थन किया है. इस मसले पर केसी त्यागी ने कहा कि जहां तक वन नेशन वन इलेक्शन की बात है तो उनकी पार्टी इसकेस मर्थन में है