युवती का पीछा कर छेड़खानी कर रहे युवक को उलटे पांव दौड़ना पड़ गया। युवती ने तेवर दिखाते हुए गाल पर थप्पड़ पड़ेगा और इश्क का भूत उतारने की बात कही तो वह मौकेे से फरार हो गया। राजधानी में ही लड़कियां सुरक्षित नहीं है। पैदल चल रही लड़कियों को आय दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 

दरअसल, बृहस्पतिवार 4 जनवरी की दोपहर करीब डेढ़ बजे एक युवती पैदल गणेशपुर पुल से होते सैनिक कॉलोनी की तरफ जा रही थी। इस बीच एक युवक ने युवती का पीछा करना शुरू कर दिया। साथ ही युवती पर अश्लील फब्तियां भी कसना शुरू कर दिया। कुछ देर तक युवती ने युवक की हरकतों को अनदेखा किया, लेकिन जब युवक ने हद पार करते हुए उसका रास्ता रोककर छेड़खानी करना शुरू किया तो युवती का पारा चढ़ गया।

युवती ने युवक को थप्पड़ मारकर इश्क का भूत उतारने की बात कही तो वह घबरा गया। इस बीच युवती ने शोर मचाया जिसे सुन आसपास के लोग पहुंच गए। जिसे देख युवक मौके से फरार हो गया। वहीं, आसपास के लाेगों ने बताया कि गली में आए दिन युवक घूमते रहते हैं और आती-जाती महिलाओं व युवतियों से छेड़खानी करते हैं। पुलिस को इन पर अंकुश लगाने के लिए सुबह, दोपहर और शाम को गश्त करना चाहिए।
error: Content is protected !!