उत्तराखंड – में नेपाली मूल के लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बात चाहे चोरी की हो, तस्करी की हो या फिर जमीन हड़पने की हो। सब में नेपाली शामिल हैं। ये वायरल वीडियो केदारनाथ मार्ग का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में करन बहादुर नाम का नेपाली युवक चोरी करता है और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। ये पुटेज और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसी का विरोध करने पर स्थानीय व्यक्ति को मारने की धमकी देता है। वीडियो में नेपाली युवक खुद को उत्तराखंड का बताता है। अपनी दुकान पर चोरी का सामान लगाता है। दुकान पर नेपाल का झंडा लगाता है। उत्तराखंड के लोगों को यहाँ दुकान बनाने पर पूछताछ होती है और कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन ये नेपाली पाइप लाइन के पाइप और बिजली के पोल चोरी करके दुकान खड़ी कर देता है और इससे कोई पूछताछ नहीं होती है और न ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है। अब इस पर कई बड़े सवाल उठने लगे हैं। आंखिर केदारनाथ में इन नेपालियों को तवज्जो कैसे मिल रही है? क्या यहाँ प्रशासन गहरी नींद में सोया है? आँखिर कौन है इनके पीछे जो इन्हें संरक्षण दे रहा है ?

 

 

error: Content is protected !!