उत्तराखंड के नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। माँ नंदा देवी के भव्य डोले के दौरान नैनीझील की रेलिंग टूटने से झील में आधा दर्जन लोग गिर गए। घटना में एक महिला भी शामिल थी।

 

हादसा कैसे हुआ?

रविवार को डोला दोपहर में माँ नयना देवी मंदिर परिसर से निकलकर लोवर मॉल रोड होते हुए तल्लीताल की तरफ जा रहा था। इस दौरान ग्रैंड होटल के नीचे सक्रिय मार्ग में डोले में शामिल लोगों के भार से दर्शनों के लिए आए भक्त दब गए और भार बढ़ने से रेलिंग टूटकर झील में जा गिरी। रेलिंग के साथ कई दर्शक और भक्त भी झील में जा गिरे, जिन्हें डोले में शामिल युवकों ने हाथ पकड़कर समय रहते बाहर निकाल लिया।

 

देखें वीडियो:-

 

 

नंदा देवी महोत्सव

 

नैनीताल में बीती 8 तारीख से नंदा देवी महोत्सव शुरू हुआ और 15 तारीख को माँ के डोले के नगर भ्रमण के साथ ही महोत्सव सम्पन्न हुआ। यह महोत्सव हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

error: Content is protected !!