_गूगल के सिक्योरिटी फीचर्स से बचाएं अपने स्मार्टफोन को_

स्मार्टफोन आजकल हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन अगर यह हैकर्स के हाथ लग जाए, तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। Android यूजर्स के लिए गूगल ने कई सिक्योरिटी फीचर दिए हैं, जो स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं।

_कैमरा और माइक के ग्रीन इंडिकेटर से पता लगाएं हैकिंग_

जब भी आपके स्मार्टफोन में कोई ऐप कैमरा या माइक को एक्सेस करता है, तो स्क्रीन पर ऊपर की साइड में कैमरा और माइक का ग्रीन इंडिकेटर ब्लिंक करने लगता है। अगर आपने कोई ऐप ओपन नहीं किया है, फिर भी आपको फोन की स्क्रीन में ये दोनों या इनमें से कोई एक इंडिकेटर दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि कोई आपके फोन को एक्सेस कर रहा है।

_फोन के गर्म होने और डेटा की खपत से पता लगाएं हैकिंग_

हैकर्स यूजर्स के स्मार्टफोन में मेलवेयर या वायरस भेज देते हैं, जो फोन के बैकग्राउंड में जाकर डेटा की चोरी करते हैं। ऐसा करने पर स्मार्टफोन धीरे-धीरे गर्म होने लगता है। फोन से डेटा माइनिंग बैकग्राउंड में होने पर यह बैटरी की खपत करता है और बैटरी लगातार यूज होने की वजह से गर्म होने लगता है।

_सावधानी से बचाएं अपने स्मार्टफोन को हैकिंग से_

अगर आपका फोन भी बिना यूज किए या फिर बिना चार्जिंग में लगाए गर्म हो रहा है, तो इसका मतलब है कि फोन के बैकग्राउंड में डेटा माइनिंग की जा रही है। स्मार्टफोन में जब आप कोई वीडियो देखते हैं या फिर म्यूजिक स्ट्रीम करते हैं, तो फोन का डेटा की खपत ज्यादा होती है। अगर बिना OTT ऐप का इस्तेमाल किए भी आपके फोन का डेटा तेजी से खत्म हो रहा है, तो यह दर्शाता है कि स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में डेटा माइनिंग की जा रही है।

error: Content is protected !!