Anisha Ranghar: उत्तराखंड की गायिका अनीशा रांगड की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस वजह से इस वक्त सोशल मीडिया का माहोल गरमाया हुआ है।बता दें, वायरल वीडियो में अनीशा रांगड की मां तमाम उत्तराखंड के होटलियर्स के साथ साथ अन्य पुरुषों को भी अभद्र और उल जलूल बातें बोलती हुई नजर आ रही है,

बता दें, विदेश में होटल में काम करने वाले उत्तराखंड के पुरुषो के लिए उनका कहना है की तुम विदेश में बर्तन धोते हो तुम्हारी बीवियां ऋषिकेश में धंधा करती हैं और भी अभद्र टिप्पड़ियां रांगड की मां के द्वारा की गई। वह वीडियो में केशर पवांर पर भी अभद्र टिपण्णी करती नजर आ रही है।

दरअसल, कुछ दिन पूर्व उनकी बेटी अनीशा रांगड की सगाई हुई थी। लेकिन सोशल मीडिया कर अनीशा को ट्रोल किया जा रहा था। अनीशा के उपर काफी मीम्स बनाए गए थे। जिसमें उनके साथ केशर पंवार को भी ट्रोल किया गया।

𝐀𝐍𝐈𝐒𝐇𝐀 𝐑𝐀𝐍𝐆𝐇𝐀𝐑 on Instagram: "Finally Engaged 💍🙈❤️"

 कौन है केशर पंवार

केशर पंवार उत्तराखण्ड संगीत जगत के एक प्रसिद्ध लोकगायक है जो मुख्यतः गढ़वाली, कुमाऊंनी, तथा जौनसारी भाषा में गाने गाते और लिखते हैं। केशर पंवार का जन्म 03 मार्च 1988 को उनके पैतृक गाँव कोठगा जोकि जनपद टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत आता है। बता दें, केशर पंवार एक फुल टाइम सिंगर कम सांग राइटर के कार्य में व्यस्त है। उन्होंने नैंसी नमक म्यूजिक एल्बम से 2007 में अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत की। उन्होंने कई नए चेहरों को इंडस्ट्री में मौका दिया कहा जाता है की जिनमे से अनीशा रांगड भी एक थी।

Keshar Panwar

 

error: Content is protected !!