Ankita Bhandari: जागो उत्तराखंड के संपादक आशुतोष नेगी को पौड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, आशुतोष नेगी के ऊपर राजा कोली नाम के व्यक्ति ने एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके चलते पौड़ी पुलिस द्वारा उन्हें आरटीओ कार्यालय पौड़ी से गिरफ्तार करा गया हैं।
आपको बताते चलें कि आशुतोष नेगी अंकिता हत्याकांड के लिए लगातार आवाज उठाते आ रहे हैं एवं अंकिता के परिवार को लगातार सहयोग करते रहते हैं। बीते कुछ दिन पूर्व राजा कोली नाम के व्यक्ति ने आशुतोष नेगी के खिलाफ एससी-एसटी में मुकदमा पंजीकृत कराया था, हालांकि आशुतोष नेगी का यह कहना था कि उक्त व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज एल, फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाया हैं। इससे पूर्व पत्रकार दीप मैथानी को भी उक्त व्यक्ति द्वारा कराए गए मुकदमे में गिरफ्तार किया जा चुका है।