Ankita bhandari: उत्तराखंड के बहुचर्चित हत्याकांड अंकिता भंडारी की दादी का आज सुबह निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। जहां  श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

दरअसल, सोमवार 8 जनवरी सुबह अंकिता की दादी ने घर पर अंतिम सांस ली। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने अपनी मां शक्ति देवी के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया वह 84 साल की थी। कुछ समय से बीमार चल रही थी। साथ ही उन्होंने बताया कि, श्रीनगर आईटीआई पैतृक घाट पर दोपहर में अंतिम संस्कार होगा।

बता दें, अंकिता के इस तरह से दुनिया छोड़कर चले जाने के बाद से उनकी दादी शक्ति देवी भी बुरी तरह टूट गई थी। वह हमेशा से अपनी अंकिता को न्याय मिलने के आस में बैठी थी। वहीं घर परिवार की जिम्मेदारी के चलते अंकिता बाहर नौकरी की तलाश में आई थी। कमाई से वह परिवार को घर खर्च भेजती थी।

 

error: Content is protected !!