भारतीय सेना में गढ़वाल राइफल 02 जम्मू-कश्मीर में कार्यरत रुद्रप्रयाग, जवाड़ी भरदार निवासी प्रमोद डबराल के शहीद होने का दुःखद खबर प्राप्त हुई। ईश्वर पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें। शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें!
देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देते हुए उत्तराखंड (देवभूमि) के वीर जवान, 2 गढ़वाल राइफल में तैनात शहीद RFM प्रमोद सिंह, निवासी ग्राम सभा जवाडी रुद्रप्रयाग अपने कर्तव्य पथ पर सेवा के दौरान भारत मां को अपना जीवन समर्पित कर शहीद हो गए। राष्ट्ररक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर शहीद को AII राष्ट्रीय राइफल (R.R Indian Army infantry) का शत्-शत् नमन।