Gautam Adani: शेयरा बाजार (Stock Market) में चुनावी नतीजों वाले दिन (Election Result Day) मंगलवार को सुनामी देखने को मिली थी. इस बीच जहां शेयर बाजार इन्वेस्टर्स के लाखों करोड़ रुपये झूब गए, तो वहीं दिग्गज भारतीय अरबपतियों (Indian Billionaire) को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. गौतम अडानी से मुकेश अंबानी तक की दौलत में बड़ी गिरावट आई. हालांकि, सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रुप के चेयरमैन Gautam Adani को उठाना पड़ा और उन्हें दोहरा झटका लगा है. एक ओर जहां बाजार में गिरावट के चलते उनके 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए, तो वहीं नेटवर्थ घटने के कारण उनसे एशिया के सबसे अमीर इंसान (Asia’s Richest Person) का ताज भी छिन गया।
एक दिन में इतनी घट गई अडानी की दौलत
मंगलवार को जैसे-जैसे Lok Sabha Election Result आते जा रहे थे, शेयर बाजार गिरने का नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा था. दोपहर 12 बजे के आस-पास तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 6000 अंक से ज्यादा फिसल गया था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 1900 अंक से ज्यादा टूट गया था. हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते करीब सेंसेक्स में 2000 अंकों और Nifty 50 में करीब 700 अंकों की रिकवरी देखने को मिली. शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट में अरबपति गौतम अडानी को बड़ा नुकसान हुआ है. Bloomberg Billionaire Index के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ एक ही दिन में 24.9 अरब डॉलर या 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा कम हो गई. इस गिरावट के बाद Gautam Adani Net Worth 100 अरब डॉलर से नीचे पहुंचकर 97.5 अरब डॉलर रह गई.