DREAM 11: उत्तराखंड के लोगों की किस्मत Dream 11 में लगातार चमक रही है। पिछले दो सालों से कई लोग यहां करोड़पति बन चुके हैं। अब ड्रीम 11 में रुद्रप्रयाग जिले के निवासी अनिल सिंह बिष्ट रातोंरात करोड़पति बन गये। जिन्होंने यूएई टी-20 मैच में अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती है। करोड़पति बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है।

जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पाली निवासी अनिल सिंह बिष्ट शहीद भगवान सिंह रिफिलिंग पेट्रोल पम्प पर नौकरी करते है। अनिल का कहना है अब तक 9846 कॉन्टेस्ट खेल चुके है जिसमे वो 3 लाख 50 हजार रुपए की एंट्री फीस लगा कर गवां भी चुके है। वह 2019 से ड्रीम 11 पर अपनी टीम बना रहे है परन्तु अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाई थी।‌ लेकिन यूएई की टी 20 लीग के मैच में उन्हें शानदार सफलता मिली। इस मैच के दौरान उनकी बनाई टीम को 744 अंक मिले और उनका करोड़पति बनने का सपना भी साकार कर लिया। अब उनके खाते में 70 लाख रुपए की धनराशि आ चुकी है।

error: Content is protected !!