Haridwar: हरकी पौड़ी पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में दिल्ली के पांच साल के मासूम को गंगा में डुबोकर हत्या की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि ब्लड कैंसर से पीड़ित मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है।

दरअसल, डॉक्टरों के जवाब देने के बाद मासूम का परिवार उसकी मौसी के कहने पर स्वास्थ्य लाभ मिलने की उम्मीद पर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार लेकर आया था। गंगा स्नान के दौरान बालक को अचेत हालत में देखकर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबोकर हत्या का आरोप लगाते हुए परिवार को घेर लिया और धक्का-मुक्की करते हुए हंगामा कर दिया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। देर रात स्वजन मासूम का शव लेकर दिल्ली रवाना हो गए। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को एक परिवार पांच साल के बेटे के साथ गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी आया था। स्नान के दौरान बालक को अचेत और उसकी मां को रोता देख श्रद्धालु इकट्ठा हो गए। एक अन्य महिला जय माता दी के जयकारे लगा रही थी।

यह नजारा देख श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी कि तंत्र-मंत्र के लिए एक मासूम को गंगा में डुबोकर हत्या कर दी गई है। जिससे पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर शहर कोतवाल भावना कैंथोला, एसएसआइ सतेंद्र बुटोला, हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बालक के माता-पिता और मौसी बताई गई महिला से पूछताछ की गई।

सामने आया कि दिल्ली की सोनिया विहार कालोनी निवासी राजकुमार सैनी के पांच साल का बेटा रवि सैनी ब्लड कैंसर से पीड़ित था। डाक्टरों ने हाल ही में जवाब देकर बालक को घर भेज दिया था। बालक की मौसी धार्मिक प्रवृत्ति की है, उसने परिवार को सलाह दी कि गंगा स्नान से बालक ठीक हो सकता है। चमत्कार की उम्मीद में परिवार उसे हरिद्वार लाया था।

इसके बावजूद, मौत का कारण स्पष्ट करने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। शुरुआती जांच में हत्या का मामला सामने नहीं आया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि परिवार ने दिल्ली के नामी अस्पताल के चिकित्सकीय प्रमाण भी दिखाए हैं। जिससे पता चला है कि बालक ब्लड कैंसर से पीड़ित था। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर साफ हो पाएगा।

बालक की मौत होने के बाद भी उसकी मौसी प्राण वापस आने का दावा करती रही। मां की हालत बदहवास रही। पिता की आंखों से आंसू छलक रहे थे। वहीं, ड्राइवर समझ ही नहीं पा रहा था कि माजरा क्या है। इस बीच भीड़ इकट्ठा हो गई। बालक की मौसी हंसते हुए भीड़ को चैलेंज करने लगी कि तुम देखना अभी यह बालक उठकर खड़ा जाएगा।

वायरल वीडियो में मौसी कह रही है कि उसके शरीर में प्राण लौट आएंगे। उसकी अजीबोगरीब हालत देखकर लोगों को तंत्र-मंत्र का शक हुआ और उन्होंने महिला से धक्का-मुक्की करते हुए अपना गुस्सा भी उतारा। इस घटनाक्रम के अलग-अलग वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।

दिल्ली में फूल बेचने वाला बालक का पिता राजकुमार, मां शांति व मौसी बुधवार की सुबह टैक्सी से उसे हरिद्वार लेकर आए थे। पुलिस ने परिवार के सदस्यों के अलावा टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ की। उसने भी पुलिस को बताया कि परिवार ने बेटे को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार ले जाने की बात कहकर बुकिंग की थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि हरिद्वार पहुंचने से पहले ही बालक कार में मूर्छित हो गया था। ड्राइवर ने भी इसकी पुष्टि की। माना जा रहा है कि बीमारी के कारण हरिद्वार पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। लेकिन परिवार को उम्मीद थी कि गंगा स्नान से बालक ठीक हो जाएगा।

error: Content is protected !!