Leopard attack: जखोली ब्लॉक के लस्या पट्टी के महरगांव में आज सुबह 15 साल का कार्तिक पुत्र किशन सिंह बुटोला अपने घर से अपने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम के लिए जा रहा था।
गांव से कुछ ही दूरी पर घात लगाये गुलदार ने उस पर विश्वास हमला कर दिया।
गुलदार के हमले में कार्तिक बुरी तरह घायल हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के गम्भीर सिह बुटोला घटना स्थल पर पहुंचा, फिर गुलदार भाग गया।
कार्तिक को यथाशीघ्र एम्बुलेंस के जरिए जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गयाजहाँ उसका इलाज चल रहा है।