Ram mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भाजपा देवभूमि उत्तराखंड में स्थित तीर्थों मंदिरों समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने जा रही है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह जानकारी साझा की। राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड में भी उत्साह है।

दरअसल, अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले भाजपा देवभूमि उत्तराखंड में स्थित तीर्थों, मंदिरों समेत अन्य सभी धार्मिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करने जा रही है। धार्मिक स्थानों को साफ-सुथरा बनाने के संकल्प की पूर्ति के लिए प्रदेश स्तरीय टीम भी गठित की गई है।  राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड में 14 से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत पार्टी कार्यकर्ता सभी तीर्थ क्षेत्रों, मंदिरों समेत अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास साफ-सफाई करेंगे।

 

error: Content is protected !!