Four youths died in Dehradun road accident, two youths from Rudraprayag also lost their lives -

Road Accident: उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्र नगर से एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही हैं, यहा एक 23 साल के युवक ने सड़क हादसे में अपनी जान गंवा दी। हादसा का कारण युवक द्वारा स्कूटी से ट्रक को ओवरटेक करने कि कोशिश रहा।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को दोपहर में युवक स्कूटी से कहीं जा रहा था और ट्रक ऋषिकेश से नरेंद्रनगर की तरफ जा रहा था। पोलीटेक्निक कॉलेज के समीप प्लास्डा चौकी के पास आकर युवक ने ट्रक को ओवरटेक करने कि कोशिश कि और ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी।

जिसके चलते स्कूटी अनियंत्रित हो गई और युवक ट्रक के अगले टायर के नीचे आ गया। इस दौरान युवक बुरी तरह घायल हो गया। जैसे ही सड़क से गुजर रहे लोगों कि नजर घायल युवक पर पड़ी लोग उसे अस्पताल ले गए। वहीं अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित किया गया। युवक की मौत की खबर से घर परिवार में मातम छाया हुआ है।

सड़क हादसे के बाद से ही ट्रक चालक फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश जारी है। ट्रक के मालिक से उसके चालक कि जानकारी ले कर पुलिस को चालक के घर भेजा दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि चालक रायवाला का रहने वाला है।

 

error: Content is protected !!