रुद्रपुर। बहन को ससुराल छोड़ने गए दो भाईयो पर बहन के ससुरालियों ने डंडों व पत्थरो से हमला कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। वही इस पूरी वारदात के वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो:-
मामला रुद्रपुर कोतवाली अन्तर्गत प्रीत विहार का है। जहां खेड़ा वार्ड 18 निवासी शानू व उसका छोटा भाई मोनीश अपनी बहन शमा को प्रीत विहार फेस-2 में उसके ससुराल छोड़ने के लिए गया था कि, तभी अचानक उसके ससुराल वाले ससुर इस्लाम नवी, सास सहकुरन, देवरानी रेशमा, ननद नगमा, नंदोई परवेज व मिस्कीन ने एक राय होकर उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया तथा उसके ऊपर पथराव कर दिया, जिसमें वह चोटिल हो गए।
बीच बचाव करने आई उसकी बहन को भी उक्त लोगों ने नहीं छोड़ा और उसके साथ भी मारपीट कर दी। पीड़ित ने इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली में तहरीर सोपी है। वही इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
फिलहाल इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। वही सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि, इस मामले में शिकायत मिली है, जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।