Uttarakhand Bhu kanoon: एक और  प्रदेश में भू कानून और मूल निवास 1950 कानून लागू करने की मांग को लेकर जगह जगह प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी एक्ट्रेस स्वेता माहरा का भू कानून को लेकर सोशल मिडिया पर विवादित बयान सुर्ख़ियों में है। जिसकी वजह से एक्ट्रेस को जमकर खरी खोटी सुनने को मिल रही है। हालांकि अभी तक विवादित बयान को किस तरह से वायरल किया गया है इस बात की पुस्टि नहीं हुई है और ना ही एक्ट्रेस ने इन सब को लेकर कुछ टिप्पणी की है।

दरअसल, उत्तराखंड की चर्चित अभिनेत्री श्वेता महारा के भू कानून को लेकर बोल बिगड़े हैं। उन्होंने भू कानून आंदोलनकारियों का अपमान करते हुए कहा है कि भू कानून-भू कानून लगा रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि अब मुझे भू-कानून को लेकर कुछ नहीं कहना है। उन्होंने भू कानून की मांग कर रहे आंदोलनकारी के लिए इतना तक कह दिया कि इन लोगों के पास कुछ काम नहीं रह गया है तो भू-कानून की मांग कर रहे हैं। यहां तक की भू कानून और मूल निवास की रेली में जाने वाले लोगों के लिए अभद्र शब्दों का भी प्रयोग कर अपमानित किया।

यहां बता दे कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से आईटम गीतों की शुरुआत करने वाली श्वेता महारा ने कई गढ़वाली और कुमाऊनी सुपरहिट गीतों में प्रस्तुति दी है। इसके बाद से उत्तराखंड की जनता के द्वारा उनको भरपूर सम्मान और स्रह दिया गया। लेकिन अब उन्हें उत्तराखंड के लोगों के लिए श्वेता अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रही है, श्वेता महारा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। इसमें लोग तरह-तरह से अपना विरोध जाहिर कर रहे हैं, श्वेता मेहरा के ऐसे बयान के बाद उत्तराखंड के लोगों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। हालांकि वीडियो को किस प्रकार से एडिट किया गया है इस बात की पुष्टि होनी अभी बाकि है।

 

error: Content is protected !!